मायावती ने उठाया घर लौटे मजदूरोरों की बेरोजगारी का मुद्दा, कहा सर्कार उनके रोजगार का करे इंतजाम

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ लखनऊ न्यूज़

Published by Ujagar 

(Bahujan Samaj Party (BSP) supremo Mayawati has appealed to the central and state governments to provide work opportunities to the MNREGA workers of Uttar Pradesh and Bihar who have returned home. Ms. Mayawati tweeted on Sunday, “Statistics again testify that crores of laborers of the country continue to persist with the tradition of struggling and living.)

लखनऊ  (ब्यूरो ) । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने केन्द्र और राज्य सरकारों से अपील की है कि वे घर लौटे उत्तर प्रदेश और बिहार के मनरेगा श्रमिकों को काम के अवसर प्रदान करें। सुश्री मायावती ने रविवार को ट्वीट किया “ आँकड़े फिर गवाह हैं कि देश के करोड़ों श्रमिक संघर्षशील जीवन व मेहनत की रोटी खाने की परम्परा पर लगातार डटे हैं। खासकर यूपी व बिहार में घर लौटे प्रवासी श्रमिक मनरेगा के तहत श्रम करके परिवार का पेट जैसे-तैसे पाल रहे हैं। अतः केन्द्र व राज्य सरकारें उन्हें उचित अवसर जरूर प्रदान करें।”
एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार अब सरकारी नौकरी में बड़े बदलाव की तैयारी में हैं जिसके तहत नई नौकरी पाने वालों की पांच वर्ष तक संविदा पर तैनाती होगी। इन पांच वर्ष के दौरान भी हर वर्ष में छह-छह महीने में उनका मूल्यांकन होगा। उसमें भी हर बार 60 प्रतिशत अंक लाना यानी फर्स्ट डिवीजन में पास होगा बेहद जरूरी होगा। प्रदेश सरकार की अब प्रस्तावित नई व्यवस्था के तहत पांच वर्ष बाद ही मौलिक नियुक्ति की जाएगी।