स्पेसएक्स से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन रवाना हुए चार अंतरिक्ष यात्री

टॉप -न्यूज़

न्यूयॉर्क। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और स्पेसएक्स ने आखिरकार बुधवार को क्रू-3 मिशन को सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना किया। खराब मौसम और चालक दल के सदस्यों में से एक की तबीयत ठीक न होने के कारण इसके लॉन्च होने पर देरी हो रही थी। नासा द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन एंड्यूरेंस स्पेसक्राफ्ट फाल्कन 9 रॉकेट के दूसरे स्टेज में इससे अलग होने में कामयाब रहा और अब यह खुद से उड़ान भर रहा है। स्पेसक्राफ्ट और स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट फ्लोरिडा में एजेंसी के केनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कैंपस 39ए से कल रात नौ बजकर तीन मिनट पर उड़ान भरी। नासा ने बताया, स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष स्टेशन के कक्ष तक पहुंच गया है और इसके आगे का हिस्सा भी खुल चुका है।

चालक दल के सदस्यों में अंतरिक्ष यात्री राजा चारी शामिल हैं, जिन्हें मिशन कमांडर की जिम्मेदारी दी गई है। दूसरे यात्री टॉम मॉर्शबर्न हैं, जो एक प्रशिक्षित पायलट हैं। तीसरी सदस्य कायला बैरन हैं, जो मिशन स्पेशलिस्ट की भूमिका में हैं, जबकि इनके साथ चौथे सदस्य के रूप में यूरोपीय स्पेस एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री मैथियस मौरर भी शामिल हैं। नासा के मुताबिक, आईएएसएस में इनके पहुंचने की संभावना करीब 22 घंटे बाद भारतीय समयानुसार 11 नवंबर को शाम के करीब 7:10 बजे जताई जा रही है। स्पेसएक्स क्रू-2 मिशन के तहत चार अंतरिक्ष यात्री सोमवार रात को धरती पर लौटे हैं।