पंजाब में आतंकी हमलों के इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, भारत-पाक सीमा से सटे क्षेत्रों में सर्च आपरेशन

अपराध गैलरी टॉप -न्यूज़ न्यूज़

बमियाल/पठानकोट। पंजाब में आतंकी हमलों की आशंका का इनपुट मिलने के बाद जिला पुलिस ने सिटी के साथ भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। जिला पुलिस की ओर से डेल्टा कमांडो, बीएसएफ व घातक कमांडो की ओर से जहां एक ओर भारत-पाक की जीरो लाइन के आसपास सर्च आपरेशन शुरू किया गया है, वहीं दूसरी ओर रात को नाकाबंदी कर वाहनों को भी जांचा जा रहा है। पचास से अधिक संख्या में इन स्पेशल कमांडों द्वारा मंड एरिया में खासतौर पर निगाह रखी जा रही है। ये रास्ता रावी दरिया से होते हुए गुरदासपुर व जम्मू-कश्मीर की ओर जाता है। बार्डर के बिलकुल साथ लगे दर्जनों गांवों में बख्तरबंद गाडिय़ों से निगाह रखी जा रही है, ताकि दहशतगर्दों के प्रवेश करने वाले रास्तों पर खास तौर पर निगाह रखी जा सके।

इनपुट के बाद शुरू किया गया अभियान

सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से मिले इनपुट के मुताबिक पाकिस्तान से प्रशिक्षित आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में हैंं। ऐसे में वह सर्द ऋतु का फायदा उठाकर आगामी दिनों में आतंकी हमला कर सकते हैं। जिला पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष निर्देश जारी कर आम नागरिकों को आगाह किया गया है कि वह अंतराष्ट्रीय सीमा के एक किलोमीटर के दायरे में रात 8 से लेकर सुबह 5 बजे तक पूर्णतः पाबंदी है। लोग इससे दूरी बनाए रखें। सुरक्षा के इन प्रबंधों को लेकर नरोट जैमल सिंह व बमियाल इत्यादि एरिया में भी बीएसएफ की ओर से चौकसी बढ़ाई गई है व दुश्मन की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। नरोट जैमल सिंह व बमियाल एरिया में बीएसएफ की ओर से पुलिस को साथ लेकर खेत, रावी दरिया, चौक इत्यादि एरिया चेक किए जा रहे हैं।

बार्डर एरिया के साथ-साथ सिटी में भी नाकों की बढ़ाई गई संख्या

आतंकियों की किसी भी तरह की गतिविधि पर ध्यान रखने के लिए जिला पुलिस की ओर से पठानकोट में भी नाकों की संख्या बढ़ाई गई है। वीरवार को एसएसपी गुलनीत खुराना की ओर से जिला भर में समस्त पुलिस अफसरों को अपने-अपने थानों के अधीन आते एरिया में सख्त नाकाबंदी की हिदायतें दी गई हैंं। इसके साथ हीक्षेत्र में रात्रि स्पेशल नाकाबंदी भी किए जाने के निर्देश हैंं। इन निर्देशों के बाद नवर्ष तक जिलेेभर में 32 जगहों पर नाके लगाए गए हैं। इनमें 18 नाके सिटी जबकि 14 नाके सीमांत एरिया व इंटर स्टेट पर निगाह रखने के लिए लगाए गए हैं। सारे जिले की सुरक्षा की कमान साढ़े तीन सौ पुलिस जवानों को सौंपी गई है। इसके साथ जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार माधोपुर के बिलकुल पंजाब की सीमा के साथ सटे होने के कारण पुलिस की सुरक्षा की तैयारियों को पहले की अपेक्षाकृत दोगुणा कर दिया गया है। माधोपुर स्थित टी-प्वाइंटों एवं अन्य विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर लगातार वाहनों की तलाशी ली।

यह भी पढ़ें;https://www.amazon.in/dp/B081XP71GD/

यह भी पढ़ें;https://sindhutimes.in/himachal-pradesh-will-receive-rain-and-snow-before-the-new-year-begins-good-tourists/