published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
कोलकाता,(वार्ता): भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया का मानना है कि अधिक मुकाबले खेलने से टीम के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। 100 मुकाबले खेलने वाले पहले भारतीय फुटबॉलर भूटिया का कहना है कि उनके समय के मुकाबले मौजूदा समय में भारतीय फुटबॉल में काफी बदलाव आया है। उन्होंने इसके लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की सराहना की। 43 वर्षीय पूर्व कप्तान ने कहा, “जिस तरह का समर्थन, प्लेटफॉर्म, प्रतियोगिता का स्तर, खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ है वो हमारे समय के मुकाबले काफी अच्छा है। अभी टीम जितने अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलती है वो मेरे शुरुआत करियर से तीन-चार गुणा ज्यादा है।” उन्होंने कहा, “हम इसके मुकाबले कुछ ही मुकाबले खेल पाते थे और क्वालीफिकेशन मुकाबले में कठिन टीम के खिलाफ ड्रा पर खेल खत्म कर पाते थे।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/patnas-moinul-haq-stadium-looks-like-a-jungle/
खिलाड़ी पहले की तुलना में अधिक मुकाबले खेल रहे हैं जिससे उन्हें सुधार लाने में मदद मिल रही है।” 1995 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करने वाले भूटिया ने कहा कि 2014 में शुरु हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा, “आईएसएल के आने से इंफ्रास्ट्रकचर, ट्रेनिंग मैदान, मुकाबले, कोचिंग और पिचों की गुणवत्ता पहले की तुलना में उच्च मानक के हो गए हैं। मेरे समय में हमें पिचों में खेलने से दिक्कत होती थी जहां गेंद रोल भी नहीं होती थी। हालांकि मेरी उन मुकाबलों की अच्छी यादें है और मैंने उसका आनंद लिया है।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/