भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद से मुझे प्रेरणा मिलीः हिम्मत

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): दिल्ली के रणजी खिलाड़ी और प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज हिम्मत सिंह ने कहा है कि भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद से उन्हें प्रेरणा मिली है।हिम्मत ने स्पोर्ट्ज ओ क्लॉक पर शो कैंडिड विद केके में चर्चा करते हुए अपने क्रिकेट सफर पर कहा कि वह उन्मुक्त से काफी प्रेरित हैं जो एक ही टीम में उनके साथ खेले हैं। दोनों खिलाड़ी एक ही आयु वर्ग के हैं लेकिन हिम्मत उन्मुक्त की फिटनेस और खेल के जज्बे से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि उनके सीनियर लोकेश छाबड़ा ने भी उन्हें काफी प्रेरित किया है।आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में रह चुके हिम्मत ने लम्बे छक्के जड़ने का राज बताते हुए कहा कि इसका राज कच्चे अंडे और घी का सेवन करना है। उन्होंने बताया कि उन्हें लीजेंड मुक्केबाज मोहम्मद अली से कच्चे अंडे खाने की प्रेरणा मिली जो हर सुबह कच्चे अंडे खाया करते थे। हिम्मत ने अंडर-16, अंडर-19,अंडर-23 और रणजी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है। वह अंडर-19 में उत्तर क्षेत्र की तरफ से भी खेले हैं। वह इस समय दिल्ली रणजी टीम के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि जब वह सात साल के थे तो वह गली क्रिकेट खेला करते थे जिसके बाद उनकी रूचि क्रिकेट में बढ़ गयी।

यह भी पढ़ें-  https://sindhutimes.in/team-improved-by-playing-more-matches-bhutia/

उन्होंने 15 साल की उम्र में पहली बार दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व किया था और इस टीम से खेलते हुए उन्हें आठ साल हो गए हैं।उन्होंने कहा कि उन्हें काफी अंधविश्वास है, जैसे उन्हें उसी गल्व्स को पहनने की आदत है जिससे उन्होंने अच्छा स्कोर किया है। वह ऐसा तब करते हैं जब उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है। हिम्मत ने बताया कि उनके निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उनकी टीम में वापसी कठिन हो गयी थी। इस दौरान उनके परिजन और कोच ने उनके प्रदर्शन तथा कमजोरी पहचानने में मदद की। हिम्मत ने बताया कि वह बड़े मुकाबलों से पहले खुद से कहते हैं कि वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने अंडर-23 एशिया कप और 19 साल की उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट में पदार्पण जैसे कई बड़े मैच खेले हैं। 2019 में हिम्मत को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल में अपनी टीम में शामिल किया था और इस दौरान उन्हें उनके प्रेरणास्रोत्र एबी डीविलियर्स को नजदीक से देखने और समझने का मौका मिला था।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/