प्रधानमंत्री से की हस्तक्षेप की अपील
नयी दिल्ली, (वार्ता) । बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने भाई की मौत के मामले में हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चित करने की अपील की कि किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जाये।
सुश्री श्वेता ने श्री मोदी को पत्र लिखकर कहा, “महोदय, मेरा दिल कहता है कि आप सच्चाई के साथ और उसके लिए खड़े हैं। हम बहुत ही साधारण परिवार से हैं। मेरे भाई जब बॉलीवुड में थे, तब उनका कोई गॉडफादर नहीं था, अभी भी हमारा कोई नहीं है। मेरा आपसे अनुरोध है कि तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ सही तरीके से संभाला जाए और सबूतों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाए। न्याय के विजय की आशा है।”
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/manjrekar-want-to-comment-in-ipl/
गौरतलब है कि सुशांत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की है लेकिन उनके प्रशंसकों और परिवार का मानना है कि इसके पीछे गहरी साजिश है।इस मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को सौंपने की मांग बढ़ रही है।
सुशांत के परिवार ने उनकी महिला मित्र रिया चक्रवर्ती पर उनके खाते से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करने और उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए बिहार के पटना में शिकायत दर्ज करायी है जिसके बाद बिहार पुलिस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 करोड़ रुपये के ‘संदिग्ध’ लेनदेन को लेकर रिया और अन्य लोगों के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/eid-prayers-performed-in-bakrid-jama-masjid-all-over-the-country/