Published by Ujagar
नयी दिल्ली (वार्ता) । भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को ई-मेल भेज आईपीएल में कमेंट्री करने की इच्छा व्यक्त की है।
मांजरेकर को पिछले साल हुए आईसीसी विश्वकप 2019 में भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में भारत की हार पर विवादित कमेंट करने और टीम इंडिया के खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा पर बयान देने के कारण कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था।
मांजरेकर ने लिखा, “आपको पहले ही मेरा ईमेल मिल चुका है जिसमें मैंने बतौर कमेंटेटेर अपनी इच्छा के बारे में लिखा है। आईपीएल की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में अब बीसीसीआई टीवी जल्द ही कमेंट्री पैनल का चुनाव करेगा। मुझे आपके द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार काम करने में खुशी होगी।”