published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
मुंबई (वार्ता): घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 141.51 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की छलाँग लगाकर करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 38,182.08 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में सेंसेक्स से अधिक तेजी रही। यह 60.65 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,274.70 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का 28 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा लिवाली की। बीएसई का स्मॉलकैप 1.47 प्रतिशत चढ़कर 13,869.08 अंक पर और मिडकैप 1.42 प्रतिशत की बढ़त में 14,420.70 अंक पर पहुँच गया। फार्मा क्षेत्र के साथ पूँजीगत वस्तुओं, रियलिटी और इंडस्ट्रियल्स क्षेत्र में निवेशकों ने खूब पैसा लगाया।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/bowlers-get-complete-freedom-under-dhonis-captaincy-muralitharan/
सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर तकरीबन पाँच प्रतिशत चढ़े। सनफार्मा में लगभग साढ़े तीन फीसदी और टेक महिंद्रा तथा एनटीपीसी में तीन प्रतिशत के करीब तेजी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक सवा फीसदी लुढ़क गया। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। हांगकांग का हैंगसेंग 0.63 फीसदी और जापान का निक्की 0.39 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.48 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.75 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में बढ़त रही। शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.53 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.32 प्रतिशत चढ़ा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/