श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

श्रीनगर (वार्ता): जम्मू कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को दूसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा। देश के बाकी हिस्सों को जोड़ने वाले 270 किलोमीटर लम्बे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय मार्ग में गुरुवार अपराह्न कई स्थानों पर भारी बारिश, भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर गिरने की घटनाओं के मद्देनजर आज दूसरे दिन भी राजमार्ग को बंद रखा गया। कश्मीर घाटी की ओर जा रहे आवश्यक वस्तुओं से लदे ट्रकों सहित सैंकड़ों वाहन राजमार्ग पर खड़े हैं। हालांकि 86 किलोमीटर लम्बे मुगल रोड को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के वैकल्पिक तौर पर देखा जाता है और केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर के साथ जोड़ने वाले राजमार्ग को एक तरफा यातायात के चलने की अनुमति है। यातायात पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता को आज बताया कि श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर कल कई स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण आज दूसरे दिन भी राजमार्ग को बंद किया गया है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/dollar-yen-soft-euro-pound-expensive/

उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियोंं को अत्याधुनिक मशीनों के साथ भूस्खलन के मलबे और पत्थरों के हटाने के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा हालांकि लगातार भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण सड़क के सफाई अभियान में बाधा पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं को कश्मीर की लाने वाले वाहन जो जम्मू से कल सुबह चले थे वे कई स्थानों पर खड़े है। इसी तरह कश्मीर से कुछ वाहनों विशेष रूप से निजी और यात्री वाहनों जिनके पास वैध यात्रा परमिट है उनको रामबन के पर रोका गया है। हालांकि कुछ निजी और सुरक्षा बलों के वहान रामबन को पार कर गए है। उन्होंने कहा कि जब राजमार्ग से मलबे को हटा लिया जाएगा और वाहनों को चलने के लिए हरी झंडी मिल जाएगी तो अन्य वाहनों को चलने की अनुमति देने से पहले राजमार्ग में फंसे हुए वाहनों को अपने गंतव्य की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/