श्री बनीश धर ब्रिक्स-सीसीआई के संचालक मंडल में शामिल

अंतर्राष्ट्रीय टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली, (वार्ता): वैश्विक व्यापारिक सलाहकार बनीश धर ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ब्रिक्स-सीसीआई) के संचालक मंडल में शामिल हो गए हैं। श्री धर सोमवार को ब्रिक्स-सीसीआई के संचालक मंडल में शामिल हुए। श्री धर एक प्रतिष्ठित व्यापारिक सलाहकार होने के अलावा एक सफल उद्यमी और संस्थान निर्माता भी रहे हैं जिन्होंने काफी समय तक बी2जी (बिजनेस टू गवर्नमेंट) सेक्टर में काम किया है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/agreement-between-be-and-johnson-johnson-for-production-of-corona-vaccine/

श्री धर को निजी और सरकारी क्षेत्र की एजेंसियों के साथ काम करने का लंबा अनुभव है। श्री धर देश की शीर्ष कंपनियों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, शपूरजी एंड पलोंजी, टाटा संस और यूपीएल जैसी निजी क्षेत्र की कंपनियों में अपनी सेवा देने के अलावा सरकारी क्षेत्र की ओएनजीसी, गेल, डीएमआरसी और एनबीसीसी में भी अपनी सेवाएं दी हैं। श्री धर के पास शहरी विकास, रक्षा, नागरिक एवं उड्डयन, रेलवे , नवीकरणीय ऊर्जा और पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ काम करने का भी अनुभव है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/