बस्ती में सरयू नदी खतरे के बिंदु से 47 सेंटीमीटर ऊपर

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

बस्ती (ST News): उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी आज खतरे के निशान से 47 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है तथा नदी की बाढ़ और कटान से 40 से अधिक गांव प्रभावित हैं। आधिकारिक सूत्रों ने आज कहा कि सरयू नदी का जलस्तर खतरे के बिंदु 92. 730 के बदले 93. 230 पर है। नदी खतरे के बिंदु से 47 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। नदी की बाढ़ से हरैया और बस्ती तहसील के 40 से अधिक गांव प्रभावित हैं।

यह भी पढ़े-https://sindhutimes.in/yogi-said-will-not-be-called-nor-will-he-go-to-the-foundation-stone-of-the-mosque/

नदी कई स्थानों पर तेज कटान कर रही है जिससे खेती योग्य जमीन नदी की धारा में विलीन हो रही है । बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित शुभिका बाबू ,आराजीडीहा, यहत माली माझा, देवरा, गंगवार , कल्याणपुर ,भरथापुर पड़ाव, कन्हाईपुर, नरसिंहपुर, बड़ागांव, वितावा , अहिल्या, जुगाराय, गिलास पूरा गांव के नागरिक बेहद परेशान हैं। इस क्षेत्र के कई गांव के नागरिक तटबंध पर शरण लिए हुए हैं। बाढ़ से 11,000 से अधिक जनसंख्या प्रभावित है। नागरिकों के सहायतार्थ 75 नावों को लगाया गया है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/