कांग्रेस के एक्शन पर बोले सचिन पायलट- सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं

राजनीती राष्ट्रीय

Edit by  mehendra  Dhaliya 

जयपुर ।  राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने वाले नेता सचिन पायलट ने राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं।

 

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट किया, ‘सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल से उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का उल्लेख हटा दिया। अब उनके प्रोफाइल में उनके विधायक (टोंक) और पूर्व केंद्रीय मंत्री होने तथा कांग्रेस के वेबसाइट लिंक का उल्लेख है।

यह भी पढ़ें-  http://ratnashikhatimes.com/rpsc-ras-exam-process-eligibility-criteria-application-and-interview/

वहीं, कांग्रेस की कार्रवाई से पहले सचिन पायलट के करीबी एवं राज्य पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भी मंगलवार सुबह शायराना अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा था कि ‘मैं बोलता हूं, तो इल्ज़ाम है बग़ावत का, मैं चुप रहूं तो बड़ी बेबसी सी होती है।’ इस ट्वीट को बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने रि-ट्वीट किया था।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/in-the-press-conference-congress-leader-randeep-surjewala-rs-surjewala-informed/