अयोध्या : भूमि पूजन कार्यक्रम में 200 विशेष अतिथि लेंगे हिस्सा

उत्तर प्रदेश फैजाबाद

Published by Ujagar 

अयोध्या (संवाददाता  ) ।  मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिये पांच अगस्त को होने वाले ऐतिहासिक भूमि पूजन में 200 अतिथि हिस्सा लेंगे।
विहिप के सूत्रों ने बताया कि राम जन्मभूमि पर पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी की ईंट से भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। भूमि पूजन में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम को पवित्र जल और मिट्टी उपयोग में लायी जायेगी।

यह भी पढ़ें –  https://sindhutimes.in/cbi-enquiry-plea-rejected-teacher-recruitment-case/
उन्होने बताया कि इस पावन मौके के साक्षी 200 विशेष अतिथि होंगे। श्रीरामजन्मभमि तीर्थ ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सलाह पर मेहमानों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। अतिथियों को 50-50 के चार वर्गों में बांटा गया है। इनमें साधु-संत, अधिकारी-नेता, विहिप-न्यास के अलावा देश के 50 गणमान्य शामिल होंगे। देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी भूमि पूजन में शामिल हाेंगे।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें- http://ratnashikhatimes.com/