विज्ञान भवन पहुुंचे किसान नेता, कृषि कानूनों पर सरकार के साथ आठवें दौर की होगी वार्ता

गैलरी टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

Published by Aprajita

यहाँ  क्लिक करे;https://sindhutimes.in/bulandsahar-hooch-incident-poisonous-liquor-has-wreaked-havoc-in-jeetgarhi-village-of-sikandarabad-in-bulandshahar-district/

नई दिल्ली; नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की केंद्र सरकार के साथआज आठवें दौर की वार्ता होनी है। बातचीत के लिए किसान नेता विज्ञान भवन पहुंच गए हैं। दोपहर दो बजे वार्ता होगी। प्रदर्शनकारी किसान अभी भी अपने जिद पर अड़े हैं। केंद्र से वार्ता से पहले गुरुवार को उन्होंने दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैक्टर मार्च निकाला और अपनी मांगों के माने जाने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। केंद्र ने कहा कि वह कानून वापस लेने के अलावा किसी भी प्रस्ताव पर विचार करने के लिए तैयार है।

यहाँ  क्लिक करे;https://sindhutimes.in/following-the-uproar-of-trump-supporters-the-us-parliament-confirmed-the-victory-of-elected-president-joe-biden/

माना जा रहा है कि विज्ञान भवन में होने वाली इस वार्ता के दौरान किसानों के समक्ष सरकार नया फार्मूला पेश कर सकती है। कानूनों की समीक्षा के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन हो सकता है। इसके अलावा कानूनों पर एतराज जताने वाले राज्यों को कुछ शर्तों के साथ रियायत देने पर विचार किया जा सकता है। इसमें राज्यों की भूमिका के साथ कुछ शर्तें भी जोड़ी जा सकती है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश के साथ, किसान यूनियन के नेताओं के साथ सरकार की वार्ता की अगुवाई कर रहे हैं। आज आयोजित होने वाली वार्ता काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि 4 जनवरी को हुई पिछली बातचीत बेनतीजा रही थी। 30 दिसंबर को छठे दौर की वार्ता में थोड़ी सफल रही थी। इस दौरान सरकार ने आंदोलनकारी किसानों की दो मांगों को मान लिया था। इसके अलावा अन्य दौरों की बातचीत बेनतीजा रही है।

यहाँ  क्लिक करे;https://sindhutimes.in/yash-who-plays-the-lead-in-the-kannada-film-kgf-is-celebrating-his-34th-birthday-on-8-january/

नरेंद्र सिंह तोमर ने समाधान निकलने की उम्मीद जताई

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने समाधान निकलने की उम्मीद जताई है । उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी आशा है कि किसान यूनियन के लोग सकारात्मक माहौल में चर्चा करेंगे और संभाव्यता हम लोग समाधान तक पहुंच पाएंगे। वहीं  भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि हम इसी उम्मीद से जा रहे हैं कि हल निकले। सरकार से उम्मीद है कि वो कुछ न कुछ हल निकाल लेगी।

यह भी पढ़ें ;ट्रंप के लिए बंद हुए भविष्‍य की राजनीति के दरवाजे, इज्‍जत बचाए रखनी है तो खुद दे दें इस्‍तीफा’

सरकार कानूनों में सुधार के लिए तैयार 

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि किसानों के साथ पहले कि वार्ता में किसान यूनियन के नेताओं का विषय था कि हम इसमें सुधार चाहते हैं। सरकार सुधार के लिए तैयार है। मुझे विश्वास है कि आज की वार्ता में वे इस बात को समझेंगे। किसान यूनियन के नेता सोचकर आएंगे कि समाधान करना है तो समाधान अवश्य होगा।बुधवार को उन्होंने कहा था कि राजनीति के लिए कम्युनिस्ट आग में घी डाल रहे हैं। वो देश में शांति नहीं चाहते। साथ उन्होंने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की थी।

यहाँ  क्लिक करे;https://sindhutimes.in/yash-who-plays-the-lead-in-the-kannada-film-kgf-is-celebrating-his-34th-birthday-on-8-january/

कानूनों के फायदे समझाने का अवसर है वार्ता : पीयूष गोयल

किसान संगठनों से चल रही बातचीत उन्हें नए कृषि कानूनों के फायदे बताने का अवसर है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को यह बात कही।ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंड‌र्ड्स के 74वें स्थापना दिवस पर खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि किसी भी चीज को देखने का अलग-अलग नजरिया होता है। उदाहरण के तौर पर किसान संगठनों के साथ बातचीत को समस्या या अवसर किसी भी रूप में देखा जा सकता है।

यहाँ  क्लिक करे;https://sindhutimes.in/earthquake-tremors-were-felt-in-uttarakhands-bageshwar-district-on-friday-morning/

पूरे देश को इन कानूनों के फायदे के बारे में बताया जा सकता है;गोयल ने कहा, ‘कोई अच्छा काम आसान नहीं होता। मुश्किलें हमेशा आएंगी। हर काम में समस्या आती है,

कृषि से संबंधित जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे;http://ratnashikhatimes.com/joint-statement-of-ten-opposition-parties-against-the-extremely-undemocratic-and-unconstitutional-attitude-of-uttar-pradesh-government/