Publed by Imranish
अंबाला, (वार्ता) । लड़ाकू विमान राफेल के हरियाणा में अंबाला एयर बेस पर आगमन की पूर्व संध्या पर वायु सेना केंद्र के आसपास पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने और तस्वीरें खींचने पर आज प्रतिबंध लगाया गया।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/akhilesh-atacks-on-bjp/
अंबाला जिला दंडाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने आज धारा 144 लगाये जाने का आदेश दिया, जिसके तहत वायु सेना केंद्र और साथ लगे इलाकों धुलोत, बलदेवनगर, गरनाला, बरनाला, पंजोखरा आदि में पांच लोगों से अधिक जमा होने पर व तस्वीरें खींचने पर प्रतिबंध है।
इसीके साथ समाज विरोधी तत्वों के क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। यह आदेेश वायु सेना केंद्र के आसपास सुरक्षा के मद्देनजर तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
पांच राफेल लड़ाकू विमान कल सुबह आठ बजे के करीब अंबाला एयर बेस पर उतरेंगे। पुलिस उपाधीक्षक राम प्रकाश ने बताया कि इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और तीन किलोमीटर के दायरे में क्षेत्र को ‘ड्रोन मुक्त‘ घोषित किया गया है।
इसे भी देखें – https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&t=118s