पुलिस का दावा बुलंदशहर में छात्रा सुदीक्षा भाटी की मृत्यु हादसे में हुई,दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

बुलंदशहर,(ST News): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में टॉपर छात्रा सुदीक्षा भाटी की मृत्यु सड़क हादसे में हुई और पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि दस अगस्त को बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद क्षेत्र में छात्रा सुदीक्षा भाटी की मृत्यु सड़क हादसे में हुई थी, छेड़छाड़ की घटना नहीं । उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही स्पेशल जांच टीम (एसआईटी) ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बुलेट चालक चौधरी दीपक सौलंकी और राजू को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस चर्चित प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने ने क्षेत्राधिकारी (नगर) दीक्षा सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया था।

यह भी पढ़ें –https://sindhutimes.in/son-of-former-allahabad-high-court-officer-commits-suicide/

साथ ही सर्विलांस सहित पांच टीमें भी लगायी गई थी। जांच टीम ने सुदीक्षा के चाचा सतेन्द्र भाटी के मोबाइल की लोकेशन से पता चला कि वह 10 अगस्त सुबह 9ः17 बजे अपने घर के टावर दादरी में ही मौजूद था तथा 10ः13 बजे बुलंदशहर भूड चौराहा होते हुए 10ः49 बजे औरंगाबाद घटनास्थल के टावर में पहुंचा। उसके बाद 10ः53 बजे औरंगाबाद से वापस बुलंदशहर की तरफ चला गया। श्री सिंह ने बताया कि एफआईआर में ‘‘बुलेट मोटर साईकिल को एक-दो बार बाइक के आगे पीछे करना’’ दर्शाया गया था, इससे यह स्पष्ट नहीं है कि मोटर साईकिल आगे पीछे होना छेड़खानी के सन्दर्भ में था या सहज यात्रा के सन्दर्भ में था। इस मामले में विधिक रूप से छेड़खानी की धारा लगाया जाना विधि सम्मत नहीं था।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *