अटल के योगदान को हमेशा याद रखेगा देश: त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश राजनीती

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

देवरिया,(ST News): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि विलक्षण प्रतिभा के धनी भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश उनके योगदान के लिये हमेशा याद रखेगा। दिवंगत नेता को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद श्री त्रिपाठी ने कहा कि “यह देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भूलेगा। उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में देश का सर ऊंचा किया।अटल जी ने प्रत्येक क्षेत्र में एक आदर्श को स्थापित किया।”

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/police-claim-sudiksha-bhati-died-in-accident/

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि ओजस्वी वक्ता, अजातशत्रु, उदार लोकतांत्रिक मूल्यों के वाहक, शब्द शिल्पी, प्रखर राष्ट्रवादी कवि, कुशल प्रशासक, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उनकी पावन स्मृति को नमन करता हूँ। विधायक जन्मेजय सिंह ने कहा कि बाल मन की सरलता, ऋषि चित्त की सहजता और लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्तरूप, अद्भुत शब्द शिल्पी,ओजस्वी वक्ता, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर देवरिया विधानसभा के कार्यकर्ताओं और जनता की तरफ से कोटि-कोटि नमन करता हूँ।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/