इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व अधिकारी के बेटे ने की आत्महत्या

अपराध उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश प्रयागराज

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

प्रयागराज,(ST News): इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व सेक्शन अधिकारी के बेटे ने कलाई की नस काट कर आतमहत्या कर ली। रविवार को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने तफ्तीश की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक शराब का आदी था।
पुलिस ने रविवार को कहा कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा निवासी लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल का बेटा संजू अग्रवाल शराब का आदी था। 15 अगस्त की रात अपने कमरे में चला गया।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/women-harassment-at-yogi-raj-at-peak-akhilesh/

इसके बाद से बाहर नहीं निकला। रविवार सुबह आवाज लगाने के बाद भी जब संजू के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब परिजनो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजे के पास ही कमरे के अंदर खून से लथपथ संजू अग्रवाल की लाश पड़ी थी। उसके हाथ की कलाई पर ब्लेड के निशान थे। पास में ही शराब की बोतल और ब्लेड पड़ा था। पुलिस का कहना है की ब्लेड से ही कलाई की नस काट कर संजू ने आत्महत्या की है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *