पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 16 वें दिन स्थिर

इमेज गैलरी टॉप -न्यूज़ न्यूज़ व्यापार

नयी दिल्ली;(वार्ता) देश में तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को लगातार 16 वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 83.71 रुपये और डीजल का 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

सात दिसम्बर तक लगातार छह दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.37 रुपये और डीजल की 1.45 रुपये प्रति लीटर बढ़ी थीं। उसके बाद से दोनों ईंधन के दाम स्थिर रहे थे।

आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम इस प्रकार रहे

यह भी पढ़ें;https://www.nykaa.com/insight-cosmetics-3-in-1-long-lasting-primer-transparent

पेट्रोल डीजल

दिल्ली 83.71 73.87

मुंबई 90.34 80.51

चेन्नई 86.51 79.21

कोलकाता 85.19 77.44

यह भी पढ़ें;https://sindhutimes.in/logistics-tech-startup-wheelsi-technology-said-based-on-a-survey-conducted-with-truck-owners/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *