published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
श्रीनगर,(वार्ता): दक्षिण कश्मीर के शोपियां से रविवार की शाम अपहृत प्रादेशिक सेना (टीए) के राइफलमैन शाकिर मंजूर की तलाश कर रहे सुरक्षा एजेंसियों के हाथों उसके बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। गौरतलब है कि आतंकवादियों ने शाकिर का उस समय अपहरण कर लिया था जब वह अपने वाहन से कहीं जा रहे थे। बाद में कुलगाम में उनका वाहन जली हुई अवस्था में बरामद किया गया। शाकिर के परिवार की ओर से आतंकवादियों से उन्हें मुक्त करने की अपील का भी कोई असर नहीं दिखाई दिया। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि हरमाइन शोपियां के निवासी 162 टीए के राइफलमैन शाकिर का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों और पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियों ने व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है। अपने परिवार के साथ ईद (बकरीद) मनाने आये शाकिर के बारे में अब तक किसी भी एजेंसी को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। सूत्रों ने कहा,“लापता जवान की तलाश को लेकर हमारा अभियान जारी है और हम विभिन्न दिशाओं में भी काम कर रहे हैं।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/