published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
लखनऊ (ST News): उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस ने राज्य में कथित रूप से गिरती कानून व्यवस्था और बढ़ रहे अपहरण के मामलों को लेकर आज विधानसभा भवन और गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया । प्रदेश महिला कांग्रेस की अघ्यक्ष ममता चौधरी के नेतृत्व में पार्टी की महिलायें विधानसभा भवन में सामने जमा हुईं और सरकार विरोधी नारे लगाये ।
यह भी पढ़ें–https://sindhutimes.in/malaika-told-fans-wear-mask/
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा देने की मांग की । उन्होंने सांकेतिक रूप से चूड़ियां भी दिखाई और कहा कि जो सरकार कानून व्यवस्था को नहीं संभाल सके ,उसे इसे पहन लेना चाहिये । पुलिस ने बाद में प्रदर्शन कर रही महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया और ईको गार्डन ले गई 1 शाम को सभी को रिहा कर दिया गया ।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/