अयोध्या में नई मस्जिद वैसी ही बनेगी जैसे पुरानी थी

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

गोरखपुर (ST News): उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रौनाही में सरकार द्वारा दी गयी जमीन पर विवादित बाबरी मस्जिद के समान ही दूसरी मस्जिद तैयार की जायेगी। अयोध्या में मस्जिद निर्माण कमेटी के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ वोर्ड के उपाध्यक्ष फारूख अदनान शाह उर्फ मियां साहब ने शुक्रवार को यहां बताया कि नई मस्जिद वैसी ही बनेगी जैसी पुरानी थी। उन्होंने बताया कि इसका आकार और क्षेत्रफल के हिसाब से पुरानी मस्जिद के अनुरूप बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या स्थ्ति विवादित ढांचे की तस्वीर मौजूद है और उसी को देखकर नयी मस्जिद बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पुरातत्व विभाग और दूसरे कारीगरों का भी सहयोग लिया जायेगा। श्री शाह ने कहा कि बकरीद त्योहार के बाद इसका पा्ररूप तैयार करके मुस्लिम धर्म गुरूओं को भेजा जायेगा और उनसे सुझाव मांगा जायेगा कि सरकार द्वारा दी गयी पांच एकड जमीन का उपयोग और किन उददेश्यों के लिए किया जा सकता है।

यह भी पढ़े-https://sindhutimes.in/encroachment-is-being-removed-in-view-of-security-system-in-ayodhya/

उन्होंने कहा कि जनता से भी आर्थिक सहयोग के लिए कहा जायेगा और मस्जिद बनने के बाद हिन्दू-मुस्लिम भाई चारा भी बनेगा। गौरतलब है कि सरकार के निर्देश पर सुन्नी सेन्टर वक्फ वोर्ड ने 15 लोगों के नाम मस्जिद निर्माण कमेटी में शामिल करने के लिए दिया गया है और उसमें गोरखपुर से फारूख अदनान शाह का नाम शामिल है। अयोध्या में भव्य श्री राम मन्दिर निर्माण में गोरखपुर के गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मुख्य भूमिका में होंगे तो वहीं अयोध्या में नयी मस्जिद के निर्माण की मुख्य भूमिका में गोरखपुर स्थित इमामबाडा स्टेट के मुतवल्ली मियां साहब फारूख अदनान शाह होंगे। बताया जाता है कि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर और इमामबाडा स्टेट के बीच एतिहासिक और आध्यात्मिक सम्बंध रहा है और दोनों के रिश्ते कभी खराब नहीं हुए।
उदय भंडारी

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *