कोरोना संक्रमण के 52 हजार से अधिक नये मामले

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नयी दिल्ली(वार्ता): देश में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में 52 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या साढ़े 18 लाख के पार हो गयी है तथा 803 लोगों की मौत से मृतकाें की संख्या 39 हजार के करीब पहुंच गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 52,050 लोगों के संक्रमित होने से संक्रमितों की संख्या 18,55,746 हो गयी। राहत की बात यह रही कि इस दौरान 44,306 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 12,30,510 हो गयी है। अधिकतर राज्यों में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले महज 6,941 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 5,86,298 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 38,938 हो गयी है।

यह भी पढ़े-https://sindhutimes.in/61-86-percent-deaths-in-maharashtra-tamil-nadu-and-delhi/

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1519 की कमी हुई है जिससे सक्रिय मामले 1,47,324 रह गये तथा 266 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 15,842 हो गया। इस दौरान 10,221 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,87,030 हो गयी। देश में अब भी सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।दक्षिणी राज्य कर्नाटक में भी इस अवधि में मरीजों की संख्या 121 घटी है और यहां अब 74,477 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 98 बढ़कर 2594 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक कुल 62,500 लोग स्वस्थ हुए हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/