published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली (वार्ता): वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी लोकप्रिय एसयूवी थार के नये अवतार बीएस 6 थार का अनावरण किया है। लाँच करने की घोषणा की। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन गोयनका ने इस नयी एसयूवी थार को लाँच करते हुये कहा कि इस वाहन को लाँच कर उनकी कंपनी एक बार फिर से इतिहास को दोहरा रही है। नयी थार में महिंद्रा का डीएनए और ऑटोमोटिव हेरीटेज को पूरी तरह से अपनाया गया है। नया वाहन फन, फ्रीडम ओर स्वतंत्रतता का बेजोड़ उदारहण है।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/max-lifes-defense-initiative-for-the-armed-forces/
उन्होंने कहा कि नयी थार न:न सिर्फ अपने दिवानों को आकर्षित करेगी बल्कि जो लोग इस वाहन की चाहत रखते हैं उन्हें भी एसयूवी के लुक के साथ लुभायेगा। कंपनी इस वाहन को दो अक्टूबर को लाँच करेगी। थार को बीएस 6 2.0 लीटर एस्टालियोन टीजीडीआई पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर एम हॉक डीजल इंजन से लैस किया गया है। इसमें छह स्पीड टॉरक कंन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्राँसमिशन और छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। इसको चार फ्रंट फेसिंग सीट और 2 प्लस चार साइड फेसिंग सीट के विकल्प में उतरा गया है। इसमें अत्याधुनिक इंफोटेमेंट सिस्टम का उपयोग किया गया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/