मध्य प्रदेश के खेल विभाग और इंग्लैंड के लोघ्बौरौघ विश्वविद्यालय अनुबंध

न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

भोपाल,(वार्ता): मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि इंग्लैंड की प्रख्यात रिसर्च यूनिवर्सिटी लौघ्बोरौघ और प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के बीच स्पोर्ट्स साइंस रिसर्च के लिये अनुबंध किया जायेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्रीमती सिंधिया आज यहां टी.टी. नगर स्टेडियम में स्पोर्ट्स परफार्मेंस और इंजरी प्रिवेनशन तथा हाई परफार्मेंस लीडरशिप प्रोग्राम में वेबिनार के माध्यम से शामिल हुई। वेबिनार में संचालक खेल एवं युवा कल्याण डॉ. पवन कुमार जैन, इंग्लैंड के लौघ्बोरौघ विश्वविद्यालय के डॉ. मार्क किंग तथा पेटे एल्वे, प्रख्यात ओलम्पियन शूटर अभिनव बिन्द्रा तथा एल्मस फाउण्डेशन के इमरान, स्पोर्ट्स साइंटिंस्ट तथा सभी खेलों के प्रशिक्षक शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/female-boxer-sarita-and-her-husband-infected-with-corona/

खेल मंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रशिक्षकों को अपनी खेल की समझ की सीमाओं को चुनौती देना होगा। अपनी विधा में वे अनुसंधान करें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी प्रशिक्षकों की होती है। इसके लिये उन्हें नई आधुनिक तकनीकों को जानना होगा। बेहतर प्रदर्शन के लिये महत्वपूर्ण कारक की पहचान करें। खिलाड़ियों की इंजरी के कारण और बचाव को समझने के लिये स्पोर्ट्स साइंस को समझना आवश्यक है। इंजरी मेकेनिज्म को जानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया के प्रख्यात लौघ्बोरौघ विश्वविद्यालय के साथ जुड़ना हमारा सौभाग्य है। वेबिनार में लौघ्बोरौघ विश्वविद्यालय के डॉ. मार्क किंग ने कहा कि प्रशिक्षक और खिलाड़ी के बीच साझेदारी का संबंध होना चाहिये। वर्तमान में प्रशिक्षकों को खिलाड़ियों के इंजरी मेकेनिज्म को पूर्ण रूप से समझने की जरूरत है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *