किपचोगे बने सनफीस्ट इंडिया रन एज वन के एम्बेसेडर

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

मुम्बई,(वार्ता): बीते साल विएना में दो घंटे में मैऱाथन पूरा करके नया इतिहास रचने वाले ओलंपिक मैराथन चैम्पियन और ग्लोबल आइकन इलियुड किपचोगे एम्बेसेडर के तौर पर ‘सनफीस्ट इंडिया रन एज वन’ मूवमेंट से जुड़ गए हैं। यह इवेंट प्रोकैम इंटरनेशनल का सबसे बड़ा नागरिक केंद्रित अभियान है। इस अभियान में 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों और दुनिया भर में रहने वाले लाखों भारतीयों शरीक होंगे और इसका मकसद बदलाव लाना है। कम्यूनिटी, सोशल इम्पैक्ट और वेलनेस इस अभियान का मूल मंत्र हैं। 30 दिनों तक चलने वाले इस मूवमेंट की शुरुआत 15 अगस्त को देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होगी जबकि इसके लिए पंजीकरण 11 सितम्बर तक जारी रहेगा। इस पहल के साथ जुड़ने के लिए न्यूनतम 99 रुपये या उससे अधिक की फीस पर पंजीकरण कराना है और अपनी पसंद के हिसाब से गतिविधि में हिस्सा लेना है। ये गतिविधि इंडोर या आउटडोर कुछ भी हो सकती है। बीते साल लगभग नामुमकिन लक्ष्य को हासिल करने वाले केन्याई एथलीट किपचोगे के आने से इस इवेंट में उत्साह आ गया है। वह बीते साल दो घंटे में मैराथन रेस पूरी करने वाले दुनिया के पहले इंसान बने थे। किपचेगो ने विएना में 1.59.40 घंटे में रेस पूरी की और दुनिया के महानतम मैराथन धावक की अपनी पदवी को और मजबूत किया। 35 साल के किपचोगे को खेलों की शक्ति और दुनिया को एक सूत्र में पिरोने की क्षमता में हमेशा से यकीन रहा है। वह मानते हैं कि सनफीस्ट इंडिया रन एज वन मूवमेंट न सिर्फ कोविड महामारी के कारण वित्तीय संकट झेल रहे जरूरतमंद लोगों की मदद करेगा बल्कि यह लोगों को सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित करेगा, जो आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/law-topper-students-will-get-sp-gupta-gold-medal/

किपचोगे ने कहा, “भारत मेरे दिल के करीब है और मैंने इस सुंदर देश में कई बार शानदार आतिथ्य और अपार प्यार देखा है। रनिंग या जागिंज के जरिए लोगों की मदद करना और इसके लिए लोगों को एक सूत्र में पिरोना एक शानदार विचार है। यही कारण है कि मैंने सनफीस्ट इंडिया रन एज वन का एम्बेसेडर बनना स्वीकार किया।” उन्होंने कहा, “सनफीस्ट इंडिया रन एज वन ग्लोबल कम्यूनिटी के लिए एक दूसरे के करीब आने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। आज की तारीख में हमारे लिए एक्टिव लाइफस्टाइल बेहद जरूरी है क्योंकि इससे स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन बनता है। मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि इस मूवमेंट के साथ जुड़िए और अंतर पैदा करने का कारक बनिए।” सनफीस्ट रन एज वन मूवमेंट में किपचोगे का स्वागत करते हुए प्रोकैम इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक अनिल सिंह ने कहा,“वैश्विक खेल बिरादरी में कुछ रत्न हैं और किपचोगे इनमें सबसे चमकते सितारे हैं। वह बेहद साधारण और विनम्र इंसान हैं। वह एक ग्लोबल आइकन हैं और लाखों-करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का उच्चतम स्रोत हैं। हमे यकीन है कि उनके इस इवेंट से जुड़ने से हजारों-लाखों लोग इससे जुड़ने के लिए आगे आएंगे। ” शनिवार 15 अगस्त को शाम 6.30 बजे से रिपब्लिक टीवी पर सनफीस्ट इंडिया रन एज वन का टाउनहाल लाइव प्रसारण होगा। इस इवेंट के फ्लैग आफ के लिए कई हस्तियांआ रही हैं। इनमें सबसे प्रमुख नाम देश के सबसे चहेते अभिनेताओं में से एक टाइगर श्राफ का है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *