कोरोना काल में भगवान भरोसे बिहार : तेजस्वी

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

पटना(वार्ता): बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त की और प्रदेश में कोविड-19 के 31467 एक्टिव मामले होने के बावजूद ऑक्सीजन वाले बेड की उपलब्धता 10482 होने को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भगवान की दया पर राज्य चल रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता श्री यादव ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में कोविड-19 के 31467 एक्टिव मामले होने के बावजूद ऑक्सीजन वाले बेड की उपलब्धता महज 10482 है। साढ़े बारह करोड़ की आबादी वाला बिहार अब भगवान भरोसे चल रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की सलाह पर पलटवार करते हुए कहा, “प्रतिपक्ष का नेता होने के नाते उन्हें आवाम से जुड़े मुद्दे उठाने की जिम्मेवारी का निर्वहन करने में कोई शर्म नहीं है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/bjp-government-is-neither-able-to-stop-the-infection-nor-corruption-akhilesh/

मैं लोकहित के मुद्दे आगे भी उठाता रहूंगा। कोरोना महामारी की इस विषम परिस्थिति में जब राज्य की पूरी जनता जोखिम में है तब मैं सरकार को मूर्ति की तरह बैठने नहीं दूंगा। श्री यादव ने कहा कि जब वह सच सामने लाए तो स्वास्थ्य मंत्री तिलमिला गए और वह आनन-फानन में सच पर पर्दा डालने में जुट गये। उन्होंने कहा कि वह सकारात्मक विपक्ष की भूमिका से पीछे नहीं हटेंगे, भले सरकार अपने दायित्व से मुंह मोड लें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 13 अगस्त 2020 तक राज्य में कोरोना के 31467 एक्टिव मामले थे जबकि ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड की संख्या महज 10482 थी, जो कोरोना महामारी के खिलाफ राज्य सरकार की लचर तैयारियों की पोल खोलता है। उन्होंने कटाक्ष किया कि जब संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है तब बिहार में सबकुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *