published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
लखनऊ, (ST News): इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ व इलाहाबाद पीठ में महाधिवक्ता रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्य प्रकाश गुप्ता ने एल एल बी ( विधि) में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाने के लिये चार लाख रुपये की धनराशि दी है । बयोवृद्ध एस पी गुप्ता इस समय लगभग 92 वर्ष के है । वर्ष 1951 में विधि पाठ्यक्रम की डिग्री लेने के बाद श्री गुप्ता ने ने वकालत शुरू की ।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/bjp-government-is-neither-able-to-stop-the-infection-nor-corruption-akhilesh/
उन्होंने कई अहम केस अपने नाम से उच्चतम न्यायालय में किये जिसमें इन्होंने विधि क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किये । वर्ष 2012 में प्रदेश के महाधिवक्ता बने। एस पी गुप्ता ने उच्चतम न्यायालय , इलाहाबाद उच्च न्यायालय व लखनऊ उच्च न्यायालय में वकालत की है । अधिवक्ता श्री गुप्ता ने बताया कि एल एल बी पांच वर्ष व बीए एल एल बी में अंतिम वर्ष के उन छात्रों को जो सर्वाधिक अंक प्राप्त करेंगे इस दान की हुई चार लाख की धनराशि से गोल्ड मैडल दिया जाएगा ।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/