कासगंज में मृतक के पिता ने विधायक और पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

अपराध उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

कासगंज (ST  News):  उत्तर प्रदेश के कासगंज में बीती देर रात हुए ट्रिपल मर्डर मामले में मृतक रुद्र के पिता और होडिलपुर के पूर्व प्रधान राजपाल ने कासगंज सदर के विधायक देवेंद्र राजपूत और सोरों थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह पर हत्या का आरोपलगाया है ।


मृतक के पिता ने आज यहां कहा कि पूर्व में लड़का लड़की के मर्डर में विधायक की वजह से सोरो कोतवाल ने चार में से दो नाम और मुझे 156/3 का मुकदमा डालकर फंसा दिया।
उन्होंने कहा कि मैं तीन दिनों से लगातार सोरों कोतवाल को सूचना दे रहा था कि हमे घेरने की तैयारी हो रही है। कल हमने थाने में एफआईआर भी की थी। इसके बाद दो पुलिस वाले आये थे। आरोपियों के घर हमें पुलिस वालों ने बुलाया और वो पुलिस के सामने भी हमे गाली देते रहे।

यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/lucknow-fire-in-factory/

पुलिस वालों ने कहा कि तुम इस रास्ते से नही निकलोगे। मेरे बेटे की पत्नी प्रधानी का चुनाव जीत गयी थी और जिन्होंने मारा है उनकी पत्नी हार गई। इसीलिए वे चाहते थे कि सभी को खत्म किया जाए।
उन्होंने कहा कि वो जानते हैं कि न्याय नहीं मिलेगा । एक बेटा और बचा है वो भी मरेगा, मेरा भी एनकाउंटर होगा।
उन्होंने सोरों कोतवाल रिपुदमन सिंह पर खुला आरोप लगाया कि वो आज छुट्टी लेकर चले गए और ये कांड करवा दिया।
उन्होंने कहा कि मेरा बेटा रुद्र,भतीजा प्रमोद,भाई प्रेम सिंह और राधा चरण इस घटना में मारे गए।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें-http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *