published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
कासगंज (ST News): उत्तर प्रदेश में कासगंज के सोरो क्षेत्र में रविवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान के परिवार के तीन सदस्यों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा बरेली राजमार्ग के निकट होडलपुर गांव में हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला और पूर्व प्रधान राजपाल उर्फ बाला के घर पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस वारदात में प्रधान पुत्र भूपेन्द्र सिंह (25),भाई प्रेम सिंह (55) और भतीजा राधा चरण (26) की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हमले में पूर्व प्रधान का दूसरा भाई प्रमोद घायल हो गया जिन्हे इलाज के लिये अलीगढ़ भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक सुशील धूले ने बताया कि रंजिश को लेकर राजपाल और रूस्तम सिंह के लोगों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें रूस्तम पक्ष के द्वारा फायरिंग की गयी जिसमें तीन लोगाें की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने इस सिलसिले में सात लोगो को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से तीन तमंचे और गोली बारूद बरामद किया है।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/kasganj-triple-murder-case/
गांव में व्याप्त तनाव के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक चार से पांच बदमाशों ने पूर्व प्रधान के घर पर जमकर गोलियां बरसायी। पुलिस के अनुसार करीब 50 राउंड फायर किये गये है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये।
शुरूआती पड़ताल में प्रधान परिवार और डा के के राजपूत के बीच पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही थी। करीब 20 साल पहले पूर्व प्रधान राजपाल राजपूत परिवार के एक सदस्य की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है लेकिन हाल ही आनर किलिंग की एक घटना का खुलासा हुआ था। एक जुलाई को प्रेमी युगल के शव मिले थे। इस घटना में राजपूत परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें-http://ratnashikhatimes.com/