भारत चीन के बीच तनाव से रुपया 20 पैसे टूटा

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

मुंबई(वार्ता): भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने से बने दबाव के कारण आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 20 पैसे फिसलकर छह महीने के उच्चतम स्तर से नीचे उतरकर 73.60 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। पिछले दिवस रुपया 73.40 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/tension-between-india-and-china-led-to-the-stock-market-crash/

रुपया आज 14 पैसे की मजबूती लेकर 73.26 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरूआती कारोबार में ही यह 73.25 रुपेय प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसी दौरान पूर्वी लद्दाख में सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच फिर से झड़प होने की खबरें आयी जिसके कारण बाजार पर दबाव बन गया। इस दौरान रुपया 20 पैसे फिसलकर 73.60 रुपये प्रति डाॅलर पर टिका।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/