झांसी: प्रेमी ने की महिला की हत्या

अपराध उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

झांसी(ST News): उत्तर प्रदेश के झांसी में एक महिला की उसके प्रेमी ने पत्थर से कुचलकर रविवार को हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि प्रेमनगर थानाक्षेत्र की अंबेडकरनगर कालोनी में रहने वाली नसरीन (35) के सिर पर पत्थर पटकर कर उसके प्रेमी बलवीर ने हत्या कर दी है। नसरीन के मकान मालिक हरिकिशन ने उसकी हत्या की सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरिकिशन की तहरीर पर बलवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या को अंजाम देकर बलवीर मौके से भाग गया पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/ups-kabina-minister-chetan-chauhan-dies/

बताया जा रहा है कि नसरीन का निकाह इकबाल से हुआ था और उनकी एक बच्ची है बाद में किन्हीं कारणों से दोनों अलग हो गये और नसरीन हरिकिशन के मकान में रहने लगी तथा मजदूरी करके जीवन यापन करने लगी इसी बीच उसकी मुलाकात बलवीर से हुई और पिछले दो साल से दोनों साथ ही रह रहे थे । बलवीर बहुत शराब पीता था नसरीन की बेटी ने बताया कि शनिवार रात किसी बात को लेकर उसका नसरीन से काफी झगडा हुआ था , इसके बाद नसरीन ने बलबीर का बैग और अन्य सामान निकाल कर बाहर फेंक दिए, छत पर नसरीन और उसकी नौ साल की बेटी सो गए, रविवार की सुबह जब बेटी की आंख खुली तो उसने देखा नसरीन की बलवीर ने पत्थर पटक कर हत्या कर दी है और मौके से फरार हो गया है । इस बात की जानकारी मकान मालिक को दी और मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *