published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
जौनपुर ,(ST News): उत्तर प्रदेश के जौंनपुर में कोरोना संक्रमण का असर भाई बहनों के पर्व रक्षाबंधन पर भी दिखेगा। जेलों में बंदियों की कलाई पर बहनों का इस बार प्यार व दुलार नहीं दिखेगा। मुलाकात पर रोक के चलते बहनें जेल में बंद भाई को राखी बांधने नहीं आ पाएंगी। हालांकि जेल प्रशासन अभी उच्चाधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रहा है। जिला कारागार में एक हजार से अधिक पुरुष बंदी हैं। तीन अगस्त को इस बार भाई-बहनों का पर्व रक्षा बंधन मनाया जाएगा। हर वर्ष रक्षा बंधन पर जिला कारागार में बहनों के लिए विशेष मुलाकात की व्यवस्था की जाती थी और बहनें राखी बांधने के लिए जिला कारागार पहुंचती थीं, लेकिन इस बार यह संभव नहीं दिख रहा है।
यह भी पढ़ें–https://sindhutimes.in/railway-20-lakhs-crore-to-raise-for-progress/
20 मार्च से ही जिला कारागार में बंदियों की मुलाकात पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए रोक है। ऐसे में बहनें रक्षा बंधन पर भी जिला कारागार नहीं पहुंच सकेंगी। जेलर राज कुमार ने बुधवार को यहां कहा कि इस बार मुलाकात पर रोक के चलते बहनें भाई तक डाक से राखी भेज रही हैं। जेल में एक तारीख तक बंदियों के परिवार वाले राखी और रोरी भेज सकते हैं। राखी वाले पैकेट को सेनिटाईज कर बंदियों को दिया जाएगा। हर साल रक्षा बंधन पर मुलाकात की विशेष व्यवस्था रहती थी, कोरोना संक्रमण के चलते मुलाकात नहीं हो सकेगी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/