देश में कोरोना रिकवरी दर 71 प्रतिशत के पार

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 55,573 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जिससे देश की राष्ट्रीय औसत कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 71 प्रतिशत के पार रिकॉर्ड 71.17 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 13 अगस्त को कुल 55,573 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 71.17 प्रतिशत हो गयी है। इस तरह अब तक पूरे देश में 17,51,555 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 64,553 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 24,61,190 हो गयी है हालांकि 13 अगस्त को 55,573 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 1,007 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 7,973 की ही बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/honda-amaze-crosses-four-lakh-units-sales-mark-in-domestic-market/

देश भर में इस समय संक्रमण के 6,61,595 सक्रिय मामले हैं, जिनका उपचार होम आइसोलेशन और अस्पतालों में हो रहा है। आंध्रप्रदेश में 13 अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान आंध्रप्रदेश में 9,559 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा , महाराष्ट्र में 9,115 , कर्नाटक में 8,609, तमिलनाडु में 5,146, उत्तर प्रदेश में 4,125, बिहार में 2,498,पश्चिम बंगाल में 2,497, असम में 2,174, झारखंड में 2,029, ओडिशा में 1,422, तेलंगाना में 1,210, गुजरात में 1,046 , दिल्ली में 913, केरल में 766, हरियाणा में 792, जम्मू कश्मीर में 779, पंजाब में 627 , मध्यप्रदेश में 596 ,उत्तराखंड में 327, गोवा में 271, राजस्थान में 171, पुड्डुचेरी में 152 और छत्तीसगढ़ में 150 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *