published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नई दिल्ली (वार्ता): केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि देश में इस्पात की मांग को पूरा करने के लिए संबंधित उद्योग को नवाचार और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी अपनाते हुए मांग की पूर्ति करें चाहिए जिससे आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा हो सके।
श्री पुरी ने यहां इस्पात उद्योग पर आत्मनिर्भर भारत अभियान की एक वेबिनार संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और स्मार्ट सिटी अभियान मैं इस इस्पात की भारी मांग है। इस्पात उद्योग के लिए यह एक बड़ा अवसर है जिसमें उसकी क्षमता का इस्तेमाल हो सकता है। उद्योग को इसे ध्यान में रखते हुए अपनी क्षमता बढ़ानी चाहिए और मांग की पूर्ति करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/old-ties-between-bjp-facebook-are-being-revealed-congress/
इस अवसर पर तेल और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते तथा कंपनी मामलों के सचिव पीके खारोला, आवास और शहरी कार्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र तथा इस्पात सचिव पीके त्रिपाठी मौजूद थे। भारतीय उद्योग परिसंघ के इस सेमिनार में उद्योग संगठन के प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ भी मौजूद थे। श्री पुरी ने इस्पात के घरेलू बाजार का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और स्मार्ट सिटी परियोजना में इस्पात की भारी जरूरत होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक करोड़ 12 लाख मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 158 लाख टन इस्पात की जरूरत होगी। इसके अलावा 692 लाख टन सीमेंट भी चाहिए।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/