लोहिया और पटनायक को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग

न्यूज़ राष्ट्रीय

published by Muzna Fatima

नयी दिल्ली  (वार्ता) ।  राज्यसभा में बुधवार को सदस्यों ने समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया और बीजू पटनायक को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की। समाजवादी पार्टी के विश्वंभर प्रसाद निषाद ने शून्यकाल के दौरान कहा कि श्री लोहिया ने स्वतंत्रता आन्दोलन में हिस्सा लिया था और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ दांडी यात्रा की थी । उन्होंने भारत छोड़ो आन्दोलन में भी हिस्सा लिया था । उन्होंने कहा कि लोहिया को भारत रत्न सम्मान काफी पहले मिल जाना चाहिये था।

श्री निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने भी श्री लोहिया को भारत रत्न देने की मांग की थी । उन्होंने कहा कि 23 मार्च को श्री लोहिया की 111 वीं जयंती है जिस अवसर पर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिये । बीजू जनता दल के मुजबुल्ला खान ने भी श्री पटनायक को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि श्री पटनायक विकास कार्यो को लेकर विशेष रुचि लेते थे और साठ साल पहले आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरु किया था ।

श्री खान ने कहा कि श्री पटनायक के निधन के बाद भारत के अलावा रुस और इंडोनिशिया ने उनके सम्मान में अपने झंडे झुका दिये थे।
यह भी पढ़ें –https://sindhutimes.in/madhya-pradesh-chief-minister-shivraj-singh-chauhan-while-condoling-the-demise-of-dr-rk-jain-a-renowned-physician-said-that-the-state-had-lost-one-of-its-truvants-yesterday/e-ser