उपजा संगठन ने दी अनुपम चैहान, पद्माकर पांडेय और पीपी सिंह को बधाई
नेहा बाजपेयी
लखनऊ। शुक्रवार को घोषित हुए आईसीएससी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में उपजा परिवार से जुड़े 3 पदाधिकारियों के बच्चों ने 90+ केडर में अपनी जगह बनायीं। प्रतिभाशाली छा़त्रा सिमर प्रीत कौर ने बारहवी कक्षा में 93 % जबकि कक्षा 10 में अर्नव पांडेय 95 % तथा तेजस्व चौहान ने 90 % अंक लाकर अपने परिजनों समेत यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा ) का नाम गौरान्वित किया।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/online-mushaira-conducted/
शुक्रवार का दिन उपजा परिवार लिए खुशियों भरा रहा। सिटी मांटेसरी स्कूल में पढ़ने वाले उपजा लखनऊ के सदस्य प्रभुप्रीत सिंह की बेटी सिमर प्रीत, मंत्री पद्माकर पांडेय के पुत्र अर्नव और उपाध्यक्ष अनुपम चौहान के बेटे तेजस्व, मेधावी छा़त्रों के कैडर 90+ में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे।
आईसीएससी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल एवं इण्टर मीडिएट के घोषित रिजल्ट में समर प्रीत कौर (कक्षा 12 ) ने 93% तो अर्नव पांडेय व तेजस्व चैहान ने कक्षा 10 में क्रमशः 95 % व 90 % अंक अर्जित कर अपने परिजनों समेत शुभचिंतकों की शुभकामनाएं बटोरीं। गौर तलब है कि Simarpreet , Arunav एवं Tejasv के पिता यूपीजर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) लखनऊ के सक्रिय सदस्य एवं पदाधिकारी हैं, संगठन से जुड़े सदस्यों की इस उपलब्धि पर उपजा लखनऊ के अध्यक्ष भारत सिंह ने संगठन की तरफ से बधाई एवं सुभकामनां संदेश जारी किया। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मंत्री रत्नाकर मौर्य, उपाध्यक्ष शुशील सहाय, उपाध्यक्ष एस.वी.सिंह ’उजागर’, महामंत्री आशीष मौर्य, कोषाध्यक्ष आशीष सुदर्शन, मंत्री नवीन सक्सेना, मंत्री पदमाकर पाण्डेय ’पदम’, मंत्री विनय तिवारी, मंत्री आर. बी.सिंह, संगठन के सक्रिय सदस्य अब्दुल सत्तार, अनूप मिश्र, अश्वनी जयसवाल, महेन्द्र तिवारी, अजय शर्मा, शफीक अहमद, विआ.सदस्य राजेन्द्र बाल्यान, राजेन्द्र प्रसाद, संतोष सिंह, के के सिंह कृष्ण समेत अनेक सदस्यों ने दोनो मेधावियों समेत उनके पिता प्रभुप्रीत सिंह एवं अनुपम चैहान को बधाई दी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें http://ratnashikhatimes.com/