published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
आजमगढ़,(ST News):उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने मुबारकपुर क्षेत्र से लूट की घटना का खुलासा करते हुए महिला समेत 06 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मंदिर से लूटी गई अष्टधातु की छह प्राचीन मूर्तियां बरामद की,इनकी कीमत करोड़ो रुपये आंकी गई है। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुबारकपुर पुलिस और क्रांइम ब्रांच की टीम ने आज संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर गूजरपाल पुल के पास घेराबंदी कर शातिर बदमाश शौरभ ,अनिल ,सूरज ,रविन्द्र ,परमजीत और रीता को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/quarantine-ministers-come-in-contact-shivraj-singh/
इस दौरान उनके कई साथी फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अष्टधातु की छह कीमती प्राचीन मूर्तियां, मूर्तियों की पैकिंग में किये गये ट्यूब की थैली, 02 तमंचे और कुछ कारतूस बरामद हुये। प्रवक्ता ने बताया कि इसी साल 24/25 मई की रात पुजारी को बंधक बनाकर मंदिर से 12 मूर्तियां लूटी गई थी। पूछताछ पर गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि इस घटना को इन्हीं लोागें ने अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों में पांच आजमगढ़ जबकि एक महराजगंज का रहने वाला है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/