भारत की पहली वैक्सीन लाने पर ICMR ने दी सफाई, जाने पूरा मामला

राष्ट्रीय हेल्थ

अस्पतालों ने कहा इतनी जल्दी नहीं है मुमकिन 

नई दिल्ली। 15 अगस्त को कोरोना वायरस की वैक्सीन लाने पर आईसीएमआर ने सफाई दी है। वैक्सीन डेवलेपमेंट और 15 अगस्त को वैक्सीन लांच करने की कवायद पर आईसीएमआर ने स्पष्टीकरण दिया है।


चिट्ठी लिखने का मकसद ये था कि वैक्सीन बनाने में लगे अस्पताल लालफीताशाही और ढिलाई से बचें. वहीं प्रेस रिलीज में 15 अगस्त की तारीख का कोई जिक्र नहीं किया। बता दें कि भारत बायोटेक और आईसीएमआर मिलकर जो वैक्सीन बना रहे हैं, कल उसकी एक चिट्ठी सर्कुलेट हुई थी। इस चिट्ठी में आईसीएमआर ने 15 अगस्त तक जनता के लिए वैक्सीन तैयार करने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें-  https://sindhutimes.in/vaccine-update-for-corona-virus/ आईसीएमआर की निगरानी में होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, यूपी के इस शहर ने की पहल

इस घोषणा के बाद ट्रायल में लगे कई अस्पतालों ने कहा था कि ये मुमकिन नहीं है। वैक्सीन बनाने में लगी भारत बायोटेक ने भी चिट्ठी पर कोई बयान नहीं दिया था।बता दें कि अभी सिर्फ प्री क्लीनिकल स्टडी हुई हैं। ह्यूमन ट्रायल होने बाकी हैं। जानकारों के मुताबिक कम से कम 6 महीने लग सकते हैं वैक्सीन बनाने और उसे आम लोगों तक पहुंचाने में।

ताजा अपडेट के लिए लॉगिन करें- https://sindhutimes.in/

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें   http://ratnashikhatimes.com/