published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
मैनचेस्टर,(वार्ता): वेस्ट इंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने इंग्लैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से हारने पर निराशा व्यक्त करते हुये मंगलवार को कहा कि इसका मुख्य कारण टीम की खराब बल्लेबाजी रही। होल्डर ने तीसरे टेस्ट में करारी हार के बाद कहा, “निश्चित तौर पर पता नहीं कि साउथम्पटन के मैच के बाद क्या बदला। लेकिन हम जितना रन बनाना चाहते थे नहीं बना पाये। शुरुआत अच्छी थी लेकिन आगे कुछ बेहतर नहीं हुआ। इसके विपरीत जब इंग्लैंड के बेन स्टोक्स अच्छे प्रदर्शन में आये तो उनके कुछ खिलाड़ी भी बेहतरीन खेले। हम पहला मैच जीत गये थे और दूसरे टेस्ट में हम सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में खेलना चाहते थे।”
यह भी पढ़ें– https://sindhutimes.in/england-west-indies-cricket/
उन्होंने कहा, “हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि कैलेंडर में आगे क्या होता है। अभी निश्चित नहीं है कि आगे क्या होने वाला है। हमारे बल्लेबाजों को रन बनाने की जरूरत है। गेंदबाजों ने अभी तक जिस तरह के प्रदर्शन किये हैं उसके आधार पर उनसे और अच्छा करने के लिए नहीं कह सकते।” होल्डर ने सीरीज के दौरान जैविक सुरक्षा वातावरण में रहने को चुनौतीपूर्ण बताते हुये कहा, “ऐसे वातावरण में रहना चुनौतीपूर्ण रहा, इसका मानसिक असर पड़ा। एक ही कमरा, एक होटल। यह निश्चित तौर पर बहुत चुनौतीपूर्ण था।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/