published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
नयी दिल्ली,(वार्ता): अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा है कि फीफा अंडर-17 विश्व कप 2017 की सफल मेजबानी करने के बाद भारत बड़े स्तर के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हो गया। फीफा विश्व कप 2017 की सफल मेजबानी के बाद से भारत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए एक मुख्य देश के रूप में उभरकर सामने आया। भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप अगले वर्ष फरवरी और एएफसी महिला एशिया कप 2022 में होने वाला है। कुशल दास ने एआईएफएफ टीवी से कहा कि फीफा अंडर-17 विश्व कप 2017 की भारत में आयोजन का विचार 2013 में बेंगलुरु में एक बैठक में फीफा के तकनीक निदेशक ने सुझाया था। उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि यह सब कहां से शुरू हुआ था।
यह भी पढ़ें–https://sindhutimes.in/england-west-indies-cricket/
मैं फीफा के तकनीक निदेशक से बात कर रहा था जो हमारे युवा विकास कार्यक्रम के संबंध में एक बैठक के लिए बेंगलुरु आये हुये थे। उन्होंने उस समय सुझाव दिया था कि हमें फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करनी चाहिए। यह वर्ष 2013 की बात है।” उन्होंने कहा, “उस समय हमें यह संदेह था कि क्या फीफा हमें इतने बड़े स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी देने के लिए आश्वस्त हो जाएगा। फीफा के तकनीकी निदेशक ने इस संदेह को दूर करते हुये कहा था कि फीफा भारत का बहुत सम्मान करता है। उन्होंने कहा था कि भारत के लिए बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने का यह सही समय है। इससे युवा कार्यक्रमों का विकास होगा और भारत को यह समझने का अवसर मिलेगा कि फीफा के टूर्नामेंट की मेजबानी कैसे की जाती है।” कुशल दास ने कहा, “2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करने के बाद से हम बड़े स्तर के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हो गये। कोरोना वायरस महामारी के कारण फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की तैयारी बाधित हो गई है लेकिन हम इस टूर्नामेंट की सफल मेजबानी करने को लेकर आश्वस्त हैं। हम अंडर-17 महिला विश्व कप और एएफसी महिला एशिया कप की मेजबानी का अधिकार प्राप्त करने को लेकर भी आश्वस्त थे।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/