गोदरेज के फर्नीचर ब्रांड स्क्रिप्ट का संपर्करहित खरीददारी अभियान

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): गोदरेज एंड बॉएस के प्रीमियम फर्नीचर ब्राण्ड स्क्रिप्ट ने संपर्करहित खरीददारी लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसके तहत स्क्रिप्ट स्टोर्स अपने प्रीमियम फर्नीचर, सामान की व्यापक श्रृंखला और वर्चुअल स्टोर टूर्स की पेशकश करने के लिये व्हाट्सऐप पर प्रत्यक्ष होंगे। यह व्हाट्सऐप स्टोर्स उपभोक्ताओं को घर से सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से सभी उत्पाद को देखने और खरीदने की सुविधा देंगे। उपभोक्ता ई-कैटलॉग्स, छूट को ब्राउज कर सकेंगे, वर्चुअल उत्पाद देख सकेंगे और अपने सवालों के तुरंत जवाब पा सकेंगे।स्क्रिप्ट बाय गोदरेज एंड बोएस के कारोबार प्रमुख रजत माथुर ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में घर को उपयोगी बनाने की प्रासंगिकता बढ़ी है, जिससे अध्ययन मेज, कुर्सियों, सॉफ्ट फर्निशिंग्स और उपयोगिता-आधारित घरेलू सामान की मांग उभरी है। हमारा शोध कहता है कि डाइनिंग और पढ़ाई की जगहें वे दो प्रमुख क्षेत्र हैं, जिनका उपयोग उपभोक्ताओं द्वारा कई गतिविधियों के लिये सक्रिय तरीके से किया जाता है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/reliance-bought-netmeds-in-620-crore/

फ्लोट और रिज इकोसिस्टम्स का डिजाइन उपभोक्ताओं के इन्‍हीं चलनों और व्यवहारों को ध्यान में रखकर किया गया है। यह इकोसिस्टम्स उपभोक्ता को घर पर आनंद लेने के नये तरीके खोजने और एक सुचारू जीवनशैली का अनुभव करने की समर्थता देंगे। नये लॉन्च हुए व्हाट्सएप स्टोर फीचर के माध्यम से हम अपने उपभोक्ताओं को हमसे जुड़ने का एक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका देना चाहते हैं।’’ स्क्रिप्ट गोदरेज का एक प्रीमियम घरेलू फर्नीचर ब्राण्ड है। यह एक अद्भुत और शहरी फर्नीशिंग लाइन-अप है, जो खासतौर से उन लोगों के लिए है, जो एक प्रेरक जीवनशैली को जीने की आकांक्षा रखते हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *