published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली (वार्ता): टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा उसके बेड़े में हाल में शामिल हुये ए321 निओ विमान का वाणिज्यिक परिचालन गुरुवार से शुरू करेगी। एयरलाइन ने बुधवार को बताया कि वह दिल्ली से चेन्नई के बीच उड़ान के लिए इस विमान का उपयोग करेगी। पहली उड़ान गुरुवार सुबह 9.40 बजे दिल्ली से रवाना होगी। इस विमान की बिजनेस श्रेणी में फुल-फ्लैट बेड है जिस पर यात्री पैर पसार कर सो सकता है। इस तरह की सुविधा वाला नैरोबॉडी विमान दक्षिण एशिया में पहली बार उड़ान भरेगा।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/godrej-furniture-brand-scripts-contactless-shopping-campaign/
विस्तारा ने बताया कि फिलहाल इस विमान का इस्तेमाल घरेलू मार्ग पर जारी रहेगा, लेकिन बाद में इसका उपयोग अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर किया जायेगा। इसमें कुल 188 सीटें हैं जिनमें बिजनेस श्रेणी में 12, प्रीमियम इकोनॉमी में 24 और इकोनॉमी श्रेणी में 152 सीटें हैं। कंपनी ने क्लब विस्तारा सदस्यों के लिए 31 अक्टूबर तक की यात्रा पर 20 प्रतिशत छूट की भी घोषणा की है बशर्ते बुकिंग तीन सितंबर तक कराई गई हो।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/