सिरमौर में आईआईएम के स्थाई परिसर का शिलान्यास

एजुकेशन टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नयी दिल्ली(वार्ता): हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भारतीय प्रौद्योगिक प्रबंध संस्थान (आईआईएम) के स्थायी परिसर का मंगलवार को शिलान्यास किया गया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ”निशंक” ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस परिसर का शिलान्यास किया। गौरतलब है कि सिरमौर जिले के धौला कुआं में यह संस्थान 2015 में शुरू किया गया था। वर्ष 2018 में इसके लिए 392 करोड रुपए मंजूर किए गए। इसमें करीब 600 छात्र दाखिला लेंगे। यह परिसर 210 एकड़ में फैला होगा ।
परिसर का शिलान्यास करते हुए डॉ निशंक ने कहा कि यह संस्थान हिमाचल प्रदेश में मील का पत्थर साबित होगा और अपनी गौरवशाली परंपरा को निभाएगा तथा हिमाचल की प्रतिभा को विश्व स्तर पर निखरने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रबंध संस्थान के छात्र आज दुनिया के शीर्ष पदों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईआईएम सभी सुविधा से लैस होगा और सभी मानकों पर खरा उतरेगा। समारोह को शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे गृह राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल के शिक्षा मंत्री आदि ने भी सम्बोधित किया ।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/