published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
औरैया,(ST News): उत्तर प्रदेश में औरैया के फफूंद क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करने गये एक युवक को तेज रफ्तार कार ने मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार रात फफंद क्षेत्र के जसा का पुरवा गांव निवासी शेषपाल मोटरसाइकिल से फफूंद से घर वापस जा रहा था। वह दिबियापुर रोड़ पर भाग्यनगर गांव में पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो कर गिर गया। चीख-पुकार की आवाज सुन पास में ही रहने वाला संजय सिंह उर्फ संजू (32), निवासी बिलराई उसे मदद करने को गया। इस बीच दिबियापुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे जबरजस्त टक्कर मार दी, जिससे वह भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। इसकी सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया, जबकि शेषपाल को गंभीर हालत में सैफई के लिए रेफर कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/