विली और बिलिंग्स के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से इंग्लैंड ने आयरलैंड को पीटा

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

साउथम्पटन,(वार्ता): बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली (30 रन पर पांच विकेट) की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और सैम बिलिंग्स की नाबाद 67 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी के दम पर विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने आयरलैंड को पहले वनडे में गुरूवार को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड को इस जीत से आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत 10 अंक हासिल हुए। इंग्लैंड ने आयरलैंड को 44.4 ओवर में 172 रन पर समेटने के बाद 27.5ओवर में ही चार विकेट पर 174 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। विली को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच इस वनडे के साथ आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत हो गयी जो 2023 में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफायर है। इंग्लैंड को मैच जीतने से 10 अंक मिले। इस लीग के तहत मैच जीतने वाली टीम को 10 अंक मिलने हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड की जीत के दो हीरो रहे और दोनों ने ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विली ने 30 रन पर पांच विकेट लेकर जहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया वहीं बिलिंग्स ने 54 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 67 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।

यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/mohammed-rafi-a-generous-person/

बिलिंग्स ने कप्तान इयोन मोर्गन के साथ पांचवें विकेट के लिए 14.1 ओवर में 96 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। मोर्गन ने 40 गेंदों पर नाबाद 36 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपने चार विकेट 78 रन तक गंवा दिए थे। जानी बेयरस्टो दो, जैसन रॉय 24, जेम्स विंस 25 और टॉम बेन्टन 11 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इसके बाद बिलिंग्स और मोर्गन की साझेदारी ने इंग्लैंड को आसान जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। मोर्गन ने सिमी सिंह की गेंद पर विजयी छक्का मारा। इंग्लैंड ने साउथम्पटन के इस मैदान में 2016 के बाद से लगातार छठी जीत दर्ज की। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और विली ने अपने पहले स्पैल में चार विकेट निकालकर अपने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया। विली ने 8.4 ओवर में 30 रन पर पांच विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यह पहला मौका है जब विली ने वनडे मैच में पांच विकेट लिए हैं। विली के कहर से आयरलैंड का एक समय स्कोर सातवें ओवर तक पांच विकेट पर 28 रन हो गया था। कर्टिस कैम्फर ने 118 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाकर आयरलैंड को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। कैम्फर ने एंडी मैकब्राइन के साथ आठवें विकेट के लिए 66 रन जोड़े। मैकब्राइन ने 48 गेंदों पर 40 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। केविन ओ ब्रायन ने 22 और आखिरी बल्लेबाज क्रैग यंग ने 11 रन का योगदान दिया। विली ने यंग को आउट कर आयरलैंड की पारी 172 रन पर समेट दी। विली के पांच विकेट के अलावा साकिब महमूद ने दो विकेट लिए जबकि आदिल राशिद और टॉम करेन को एक-एक विकेट मिला।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/