published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली,(वार्ता): दिल्ली पुलिस के पीसीआर इकाई में तैनात कांस्टेबल फिरोज आलम ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससीटियों) की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है जबकि एक इंस्पेक्टर और एक सहायक सब इंस्पेक्टर की पुत्री ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुई हैं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने आज यहां बताया कि कांस्टेबल फिरोज ने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर दिल्ली पुलिस का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल फिरोज ने 654 वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा द्वारका जिले में तैनात एएसआई राजकुमार की बेटी विशाखा यादव ने 6वीं रैंक जबकि विजिलेंस इकाई में तैनात इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह मान की बेटी नवनीत मान ने 33वीं रैंक हासिल की है। दिल्ली पुलिस ने सिविल सेवा में सफल होने वाले कांस्टेबल फिरोज और पुलिस परिवार की सफल लड़कियों की शुभकामनाएं दी है।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/50000-ventilators-purchased-from-pm-cares-fund/
द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त अन्टो अल्फोंस ने सिविल सर्विसेज में छठी रैंक हॉसिल करने वाली विशाखा यादव और अपने ही दफ्तर में ही काम करने वाले उनके पिता एएसआई राजकुमार को अपने दफ्तर में सम्मानित किया और इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
गौरतलब है कि यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया जिसमें प्रदीप ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रही हैं। इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इन उम्मीदवारों में 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी, 78 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस, 251 उम्मीदवार ओबीसी, 129 अनुसूचित जाति और 67 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति के शामिल हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/