अयोध्या में विवादित ढांचा गिराये जाने को लेकर लिखाया जा रहा फैसला

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश लखनऊ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ (ST news): अयोध्या में 6 दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचा गिराये जाने के आपराधिक मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: की विशेष अदालत ने आज से फैसला लिखाना शुरू कर दिया है । सीबीआई की विशेष अदालत में इस मामले की सुनवाई बचाव और अभियोजन पक्ष की तीन साल से चल रही जिरह कल मंगलवार को पूरी हो गयी । उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार विशेष अदालत को 30 सितम्बर तक फैसला देना है । इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने 30 अगस्त की तारीख तय की थी जिसे बाद में एक माह बढ़ा दिया गया ।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/campaign-for-dengue-and-chikungunya-in-basti/

विशेष नयायाधीश सुरेन्द्र कुमार यादव ने आदेश दिया कि निर्णय लिखवाने के लिये सभी पत्रावली और गवाहों के बयान को उनके सामने पेश किया जाय । कल मंगलवार को बचाव पक्ष के वकील इदालत में उपस्थित हुये और अपनी बहस पूरी की । विवादितढांचा गिराये जाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी,कल्याण सिंह,उमा भारती ,विश्व हंदू परिषद की साध्वी ऋतंभरा समेत अन्य आरोपी हैं ।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/