published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
इटावा,(ST News): उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में लापरवाही का एक गंभीर मामला उस समय सामने आया जब एक युवक का शव घंटो पड़ा रहा और किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया । चिकित्सा अधीक्षक प्रो.डॉ आदेश कुमार ने रविवार को कहा कि अज्ञात मरीज इटावा जिला अस्पताल से रेफर होकर इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया था , जो हेड इंजरी का मरीज था। स्थिति नाजुक होने पर चिकित्सकों द्वारा उसका लगातार इलाज किया जा रहा था और उसकी हालत में सुधार आ गया था। आज वह अपनी मर्जी से वार्ड से बाहर निकलकर फुटपाथ पर लेट गया था तभी उसकी मौत हो गई। सुरक्षा गार्डों की लापरवाही रही जो ध्यान नहीं दिया। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 35 वर्षीय अज्ञात मरीज इमरजेंसी ट्रामा सेंटर के बाहर मृतक अवस्था में पड़ा रहा । इस ओर अस्पताल प्रशासन ने नहीं ध्यान दिया ।
यह भी पढ़े-https://sindhutimes.in/one-more-accused-arrested-in-kasganj-murder-case/
जब वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल अस्पताल प्रशासन की तब नींद खुली । उसके बाद मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। ऐसा बताया गया है कि अज्ञात मृतक 108 एंबुलेंस के माध्यम से 28 जुलाई को इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जो कि सिर में चोट लगने से घायल था भर्ती के समय सीरियस था। गौरतलब है कि इससे पूर्व में भी 28 जुलाई को भी कोविड अस्पताल से एक 65 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित फरार हो गया था उस समय भी सुरक्षा की पोल खुली थी जिसमें तीन स्टाफ के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई थी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/