कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत अब सिर्फ अमेरिका और ब्राजील से ही पीछे है.
यह भी पढ़ें – आईसीएमआर की निगरानी में होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, यूपी के इस शहर ने की पहल
Edit by s v ujagar
नई दिल्ली: कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत रूस को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत में देर शाम कुछ राज्यों से मिले आंकड़ों के बाद संक्रमितों की संख्या 6 लाख 90 हजार के पार पहुंच गई है और अब तक 19 हजार 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. उधर, जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के डाटा के हिसाब से रूस में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 80 हजार 283 है.
भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अब सिर्फ अमेरिका और ब्राजील से ही पीछे है. अमेरिका में कोरोना के 28 लाख 39 हजार से ज्यादा मामले हैं, वहीं ब्राजील में यह आंकड़ा 15 लाख 77 हजार है. अमेरिका में इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आने से अब तक 1 लाख 29 हजार 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, वहीं, ब्राजील में इससे 64 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है.
यह भी पढ़ें – WHO अध्यक्ष की चेतावनी- “अभी और खराब होना बाकी है”
बता दें कि लगातार दूसरे दिन रविवार को भारत में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से हर दिन सुबह जारी किए जाने वाले आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे 25000 नए केस दर्ज किए गए और इस दौरान 613 लोगों की मौत हो गई. यह एक दिन में दर्ज किया जाने वाला अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा था.
इस बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के बेहद करीब पहुंच गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2244 नए मामले सामने आए और इस दौरान 63 लोगों की जान चली गई. इसके साथ-साथ दिल्ली में कोरोना के अभी 99,444 मामले हैं और अब तक 3067 की जान जा चुकी है. बीते 24 घंटे में 3083 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले का आंकड़ा बढ़कर 71,339 हो गया है.